सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में अचानक लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 06:05 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में आज आग लग गयी लेकिन चालक की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई।

पूर्व मुध्य रेलवे ने बताया कि मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई सप्तक्रांति एक्सप्रेस ब्रम्हपुरा स्टेशन से कुछ दूर ही गई थी कि रेलवे गुमटी संख्या 106 के पास उसके इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत रेलगाड़ी को रोक दिया और इंजन से डिब्बों को अलग कर दिया। बाद में दूसरे इंजन से डिब्बों को जोड़कर ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया गया।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही वरीय रेल अधिकारी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। बाद में दूसरे इंजन को जोड़कर ट्रेन को आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना किया गया।

Nitika