...जब समारोह में हैलोजन बल्ब जलने से अचानक कई लोगों को दिखना हो गया बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 02:36 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों को अचानक से दिखने बंद हो गया। यह समारोह के दौरान भवन में लगी लाइटिंग के चलते हुआ।

जानकारी के अनुसार, मामला गया के टिकारी का है। समारोह के चलते भवन की सजावट के लिए हैलोजन बल्बों का उपयोग किया गया था जिसे नंगी आंखों से देखने के कारण कई लोगों को दिखना बंद हो गया और कई लोगों को धुंधला नजर आने लगा। इलाज के बाद लोगों की आंखों की रोशनी वापस आई। इस घटना में स्थानीय जदयू विधायक अभय कुशवाहा और बिहार सरकार में मंत्री संतोष निराला के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से आए 2 गायक की आंखें भी प्रभावित हुईं।

गया से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को टीम ने आकर हालात को संभाला। आनन-फानन में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static