भागलपुर की अदालत में सुब्रह्मण्यम स्वामी पर केस दर्ज, राहुल गांधी पर की थी विवादित टिपण्णी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:02 PM (IST)

भागलपुरः भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ राहुल गांधी पर कोकीन लेने के विवादित बयान को लेकर भागलपुर व्यवहार न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। उनके खिलाफ यह मुकदमा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित आनंद ने दाखिल करवाया है।

इतना ही नहीं अमित आनंद ने उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा दायर किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने 5 जुलाई 2019 को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कोकीन लेने का विवादास्पद बयान दिया था। इसके पहले भी स्वामी राहुल गांधी पर चार पासपोर्ट रखने, मुगल शासक और औरंगजेब जैसे होने की आधारहीन टिपण्णी कर चुके हैं।

अमित आनंद ने सुब्रमण्यम स्वामी के इस बयान को अपमानजनक माना। मुकदमे में अमित आनंद ने कहा है कि थाने में उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह न्यायालय की शरण में आए हैं। मुकदमे में चार लोगों को गवाह बनाया गया है जिनमें पूर्व अध्यक्ष विपिन बिहारी, रवि शंकर सिंह, प्रशांत कुमार बनर्जी और सुमित कुमार साह शामिल हैं।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static