ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित होंगे 'सुपर-30' के संचालक

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 05:21 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना की संस्था सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, 'मालाबार गोल्ड एंड डायमंड' 8 नवंबर को आनंद कुमार को ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित करेगी। 

मालाबार समूह के सह-प्रमुख पीए इब्राहिम हाजी ने बताया कि आनंद को सम्मानित करने में हमें गर्व होगा। उन्होंने अपने अर्थपूर्ण नवीन पहल से कई लोगों की जिंदगी में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि कुमार का नाम विश्वभर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे 100 नामों की सूची में से चुना गया है। 

क्या है सुपर-30?
सुपर-30 पटना स्थित आईआईटी में प्रवेश के लिए अनूठा प्रशिक्षण संस्थान है। इसमें नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और समाज के गरीब एवं पिछड़े विद्यार्थियों को इसमें प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है। नि:शुल्क होने एवं पिछड़े बच्चों को लेने के बावजूद यह संस्थान प्रतिवर्ष लगभग 30 बच्चों को आईआईटी में प्रवेश पात्रता (क्वालिफाई) दिलाने में सफल होता आया है।  

Deepika Rajput