लालू की जमानत याचिका पर SC में हुई सुनवाई, CBI को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 12:02 PM (IST)

पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सीबीआई से दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई की।

झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 10 जनवरी को मेडिकल ग्राउंड पर लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। झारखंड हाईकोर्ट के इसी फैसले को चुनौती देते हुए अपनी खराब सेहत का हवाला देकर लालू ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की।

वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में लालू की जमानत के लिए पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची के रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। वह कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।

prachi