मुजफ्फरपुर कांडः मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का केस

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 10:44 AM (IST)

पटनाः नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करवाया है। यह मुकद्दमा मंत्री ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उनका काम घसीटने पर दर्ज करवाया है। 

इस मुकद्दमे पर सुनवाई 29 अगस्त को होगी। मंत्री का कहना है कि मुजफ्फरपुर कांड से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद राजनीति करने के कारण तेजस्वी यादव उनका नाम इस कांड में खींच रहे हैं। 

मंत्री के अधिवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि इसे लेकर तेजस्वी को 28 जुलाई को वकालतन नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उन्होंने ना ही अपनी बयानबाजी पर कोई लगाम कसी।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंत्री सुरेश शर्मा का नाम जोड़ा जा रहा था जिसके बाद से लगातार तेजस्वी यादव द्वारा मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static