सुशील मोदी का लालू पर हमला, कहा- जल्द उतरेगा कर्नाटक मामले का मौसमी बुखार

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 11:53 AM (IST)

पटनाः बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2015 में जनता को आरक्षण के नाम पर बरगलाकर और नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि का फायदा उठाकर सत्ता में लौट आए थे। 

लालू प्रसाद यादव का सत्ता में लौटते ही अहंकार इतना बढ़ गया था कि वह देश भर में भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बात करने लगे थे। मात्र 20 महीने बाद उनकी पार्टी सरकार से बाहर हो गई, जबकि भाजपा ने यूपी-उत्तराखंड से लेकर त्रिपुरा तक आधा दर्जन राज्यों में सफलता के झंडे लहराए। कर्नाटक मामले का मौसमी बुखार भी जल्द ही उतरने वाला है। 

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो लोग चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, बीएड डिग्री घोटाला और रेलवे के होटलों के बदले जमीन लेने के घोटाले की छाया में बड़े हुए, वह सत्य की विजय पर प्रवचन दे रहे हैं।  



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static