मोदी का हमला- "लालू रसोई" का बोर्ड लगाकर मजदूरों को भोजन कराने का नाटक कर रहा राजद

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 01:09 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच भी सियासी जंग जारी है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और राजद को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि राजद लॉकडाउन के 60 दिन बाद "लालू रसोई" का बोर्ड लगा कर बिहार लौटे मजदूरों को भोजन कराने का नाटक कर रहा है।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रियंका गांधी जैसे यूपी के मजदूरों की घर वापसी के लिए 1000 बसें भेज रही थीं, वैसे ही राजद लॉकडाउन के 60 दिन बाद "लालू रसोई" का बोर्ड लगाकर बिहार लौटे मजदूरों को भोजन कराने का नाटक कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष ट्रेनों के जरिए 6 लाख से ज्यादा मजदूरों की सुरक्षित वापसी कराई, बसों से उन्हें प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाया और क्वारंटाइन केंद्रों में भोजन जलपान की व्यवस्था की।

उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि आपदा प्रबंधन की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है, लेकिन जिन्हें सेवा के बहाने मेवा लूटने के मौके नहीं मिल रहे हैं, वे क्वारंटाइन केंद्रों में गड़बड़ी के मनमाने आरोप गढ़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static