आसरा शेल्टर होम मामला: विपक्ष के सवालों पर सुशील मोदी का पलटवार

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:46 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम मामले को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावार हो रही है। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार के बचाव में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पलटवार किया है।

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 2016 में जिन लोगों ने हत्या-अपहरण के कई मामलों में सजायाफ्ता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के जमानत पर छूटने की खुशी में भागलपुर से सीवान तक हथियार लहराते हुए जश्न मनाया था, वे आज राज्य की कानून-व्यवस्था पर अनर्गल बयान दे रहे हैं। शहाबुद्दीन के गुर्गों को अब भी राजद का संरक्षण है, इसलिए वे सांसद तक को हत्या की धमकी देने का दुस्साहस कर रहे हैं।
PunjabKesari
ज्ञात हो कि पटना के आसरा शेल्टर होम मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 की तलाश जारी है। इस मामले में सीबीआई भी आसरा शेल्टर होम पूछताछ करने पहुंची है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static