सुशील मोदी की केंद्र से मांग- दूर के राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए चलाई जाएं स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 05:58 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने लॉकडाउन में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापिस लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।

सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर जाने की अनुमति दे दी है। इससे लाखों मजदूरों को राहत मिली है। वहीं बड़ी संख्या में लोग महाराष्ट्र, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, कर्नाटक और कई दूसरे राज्यों में फंसे हैं। उन्हें बसों से लाना संभव नहीं है। बस से लाने में 6 से 7 दिन लग जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों के लिए नॉन स्टॉप ट्रेनों की व्यवस्था की जाए। बिना स्पेशल ट्रेन के लोगों को लाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बगल के राज्यों के लोगों को बसों से लाया जा सकता है लेकिन दूर के राज्य के लोगों के लिए यह मुमकिन नहीं है। मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ने प्रत्यय अमृत को नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया है।

Edited By

Ramanjot