सुशील मोदी ने पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में किया प्रवेश, कहा- फाइवस्टार होटल भी हैं फेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:01 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से खाली कराए गए 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में मंगलवार को प्रवेश किया और तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए इस बंगले को राज्यपाल के राजभवन और मुख्यमंत्री आवास से अधिक सुसज्जित बताया। उन्होंने कहा इस बंगले के आगे तो  फाइव स्टार होटल भी फेल हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बंगले की सजावट पर कम से कम 4-5 करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे। बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी से प्रदेश में बनी राजग की नई सरकार ने उसे खाली किए जाने आदेश जारी किया था।
PunjabKesari
इस पर वह उच्चतम न्यायालय तक पहुंचे और लगभग 18 महीने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। न्यायालय के गत 8 फरवरी के आदेश के बाद उन्होंने अंतत: उसे खाली कर दिया था।  तेजस्वी को पटना के एक पोलो रोड स्थित वह आवास आवंटित किया गया है जो पहले सुशील मोदी के दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static