सुशील मोदी ने पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में किया प्रवेश, कहा- फाइवस्टार होटल भी हैं फेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:01 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से खाली कराए गए 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में मंगलवार को प्रवेश किया और तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए इस बंगले को राज्यपाल के राजभवन और मुख्यमंत्री आवास से अधिक सुसज्जित बताया। उन्होंने कहा इस बंगले के आगे तो  फाइव स्टार होटल भी फेल हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बंगले की सजावट पर कम से कम 4-5 करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे। बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी से प्रदेश में बनी राजग की नई सरकार ने उसे खाली किए जाने आदेश जारी किया था।

इस पर वह उच्चतम न्यायालय तक पहुंचे और लगभग 18 महीने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। न्यायालय के गत 8 फरवरी के आदेश के बाद उन्होंने अंतत: उसे खाली कर दिया था।  तेजस्वी को पटना के एक पोलो रोड स्थित वह आवास आवंटित किया गया है जो पहले सुशील मोदी के दिया गया था।
 

Ruby