नीतीश सरकार के शासन काल में खूब हुए विकास कार्य: सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 03:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि श्रीकृष्ण सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर और मौजूदा नीतीश कुमार की सरकारों के शासनकाल के अलावा राज्य में विकास नहीं हुआ।

सुशील मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इनके कार्यकाल के अलावा भी अगर बिहार में विकास हुआ होता तो यह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे विकसित राज्यों की फेहरिस्त में शामिल होता। विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य के 2.11 लाख करोड़ रुपये के बजट पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, नवंबर 2005 में नीतीश कुमार के बिहार की बागडोर संभालने के बाद राज्य में विकास कार्य बहुत तेजी से होने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static