Unlock-1 को लेकर सुशील मोदी का निर्देश- घर से बाहर निकलने पर सभी का मास्क पहना अनिवार्य

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:36 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अनलॉक-1 में लोगों से अधिक एहतियात और सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।

सुशील मोदी ने कहा कि चौथे चरण के लाॅकडाउन की समाप्ति के बाद अनलाॅक-1 में बाजार, दुकानें, परिवहन को खोल दिया गया है, ऐसे में और ज्यादा एहतियात और सतर्कतता बरतने की जरूरत है। राज्य सरकार ने घर से बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में पंचायतें पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रावधानित 160 करोड़ रुपए की राशि से सभी ग्रामीण परिवारों को एक साबुन और 4 मास्क उपलब्ध करवाएं। इसके अतिरिक्त लगभग 20 दिन पहले निर्गत आदेश के बावजूद अब तक सभी ग्रामीण परिवारों को साबुन व मास्क उपलब्ध नहीं करवाया जा सका है।

Nitika