सुशील मोदी ने पेश किया साल 2020-21 का ग्रीन बजट, शिक्षा पर मेहरबान बिहार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 03:03 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में उप मुख्यमंत्री और राज्य के वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 13वीं बार 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में हरियाली, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया। सुशील मोदी ने ग्रीन बजट पेश करने से पहले शायरी अंदाज में कहा कि कहा कि 'बार-बार चुनौतियों को ऐसे हराते हैं हम'...जख्म जितना भी गहरा हो मुस्कराते हैं हम।

बिहार सरकार ने राज्य में शिक्षा-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुए मंगलवार को विधानसभा में नए वित्त वर्ष के लिए पेश कुल 211761.49 करोड़ रुपए के बजट में से सबसे अधिक 35191.05 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग को आवंटित करने का प्रस्ताव किया है। उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अगले वित्त वर्ष 2020-21 का कुल व्यय बजट अनुमान 211761.49 करोड़ रुपए है, जो वित्त वर्ष 2019-20 के 200501.01 करोड़ रुपए से 11260.48 करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने बताया कि बजट में सबसे अधिक 35191.05 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग के लिए प्रस्तावित है। इसमें से 33950.48 करोड़ रुपए राजस्व मद में और 1240.57 करोड़ रुपए पूंजीगत मद के लिए प्रस्ताव किया गया है।

वहीं सुशील मोदी ने बताया कि अगले वित्त वर्ष में 164751.19 करोड़ रुपए राजस्व व्यय का अनुमान है, जो चालू वित्त वर्ष के 155230.65 करोड़ रुपये से 77.80 प्रतिशत यानि 9520.54 करोड़ रुपए अधिक है। इसी तरह इस दौरान पूंजीगत व्यय के 45270.36 करोड़ रुपए के मुकाबले 22.0 प्रतिशत बढ़कर 47010.30 करोड़ रुपए का अनुमान है। वहीं अंत में उपमुख्यमंत्री ने 44 मिनट का भाषण पढ़ने के बाद कहा कि 'जिंदगी अक्सर उन्हीं को चुनौती देती है जिनकी औकात होती है कुछ करने की'।

Nitika