पहले चरण के मतदान पर बोले सुशील मोदी- हवा का रुख NDA की ओर, चारों सीटों पर होगी जीत

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 01:00 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत बिहार की चार सीटों पर गुरुवार को मतदान हुए। राज्य में कुल 53.06 वोटिंग हुई। बिहार महागठबंधन और एनडीए के नेता पहले चरण के चुनावों में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। 

भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पहले चरण की चारों सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हवा का रुख एनडीए की ओर है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि गया में जीतनराम मांझी की हार होगा।

सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में लालू प्रसाद का जिन्न नहीं निकलेगा। गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने हैं। अब 18 अप्रैल को बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर में दूसरे चरण के तहत मतदान होंगे।

prachi