SC जब समलैंगिकता पर फैसला दे सकता है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं: सुशील मोदी

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 04:15 PM (IST)

पटना: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के बावजूद लगातार सरकार के मंत्री और विपक्षी दल बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी राम मंदिर का मामला आता है तो कोर्ट के पास फैसले के लिए समय नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट जब समलैंगिकता पर फैसला दे सकता है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर को नहीं छोड़ सकते हैं। 

वहीं सुशील मोदी के इस बयान पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है। मंदिर निर्माण का मामला अभी कोर्ट में है, फैसला वहीं से होगा। 

Deepika Rajput