राज्यसभा उम्मीदवार तय करने में RJD ने नहीं अपनाई लोकतांत्रिक प्रक्रियाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 11:00 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय करने में राजद ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई है।

राजद द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता एवं समाजसेवी अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करना किसी पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन लगता है कि राजद ने इसके लिए कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई।

भाजपा नेता ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह सड़क पर लोकतंत्र बचाने का नाटक तो खूब करते हैं, लेकिन किसको टिकट मिलना है, यह जेल से तय करते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य भी नहीं जानते।

Nitika