सुशील मोदी का लालू पर तंज- जो परिवार के भीतर न्याय नहीं कर पाए वे सामाजिक न्याय क्या करेंगे?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 10:31 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले अपने परिवार की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बड़ी बेटी को किनारे करने की कोशिश की, फिर छोटे बेटे को डिप्टी सीएम और नेता विरोधी दल जैसे बड़े पद देकर बड़े बेटे का लगातार अपमान किया।

मोदी ने कहा कि बड़े बेटे के समर्थकों को दल में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई और अब लोकसभा का टिकट देने में भी यही रवैया अपनाया गया जिससे असंतोष की चिंगारी ज्वाला बन रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवार के भीतर न्याय नहीं कर पाए वे सामाजिक न्याय क्या करेंगे? इनके अन्याय का घड़ा भर चुका है।

सुशील मोदी ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में आम आदमी के लिए घर खरीदना और बीमा पॉलिसी लेना सस्ता हो रहा है। नौकरीपेशा लोगों को कंपनी बदलने के साथ पीएफ खाता ट्रांसफर कराने की झंझट से मुक्ति मिल रही है और अब पांच लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं लगने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबके जीवन में अच्छे दिन लाने वाले जो फैसले किए, उनसे कांग्रेस-राजद के लोगों का कलेजा फट रहा है।
 

prachi