सुशील मोदी का राहुल पर हमला- पहली बार किसी कांग्रेस अध्यक्ष को लेनी पड़ेगी मुस्लिम लीग की मदद

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 11:23 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 52 मुद्दों पर जो 487 वादे किए हैं, उन पर जनता का समर्थन मिलने का जरा भी भरोसा होता, तो राहुल गांधी यूपी में अपनी परंपरागत सीट के अलावा केरल की उस वायनाड सीट से पर्चा दाखिल करने का फैसला न करते, जहां केवल मुस्लिम लीग ही उन्हें जीत का आश्वासन दे सकती है। आजाद भारत में पहली बार किसी कांग्रेस अध्यक्ष को मुस्लिम लीग की मदद लेनी पड़ेगी।

सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपनी गरीबी दूर कर फटाफट अमीर बनने के चक्कर में घोटाले करते हुए जेल पहुंच गए। विकास को चौपट कर वे जिन गरीबों को लालटेन युग में रखना चाहते थे, उनके घर अब बिजली की रोशनी है, लकड़ी-कोयला की जगह गैस पर खाना बनता है और बिजली जाने पर वे किरासन तेल वाला लालटेन नहीं, बैटरी वाला लैम्प जलाते हैं। गरीबों को लालटेन और अपने बेटे के लिए 46 एसी वाले बंगले को जायज ठहराने वालों का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने आ चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static