सुशील मोदी का तंज- चरित्र और नैतिक बल विहीन RJD किसी गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:25 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद एवं उसके अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी का न कोई स्वच्छ चरित्र हो, न अच्छी नीयत और न कोई नैतिक बल हो, वह किसी गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता।

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2016 में नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में जिस राजबल्लभ यादव को बचाने की कोशिश की थी, उसे सजायाफ्ता होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। वहीं, राजद विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जिस विधायक अरुण यादव से एक दिन में आठ फ्लैट खरीदे थे, उन पर भी छात्रा से बलात्कार का मामला चल रहा है और वे किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static