मोदी का तंज- अगर रेलवे रोजाना 500 विशेष ट्रेनें चलाए तो राजनीति कैसे करेगी कांग्रेस-RJD

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:44 PM (IST)

पटनाः प्रवासियों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के मुद्दे पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी पार्टी राजद-कांग्रेस पर करारा तंज कसा है।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू प्रसाद को ममता दीदी से पूछना चाहिए कि बंगाल ने केवल नौ ट्रेन और हेमंत सोरेन ने सिर्फ 38 श्रमिक स्पेशल चलाने की अनुमति क्यों दी? उन्होंने आगे लिखा कि रेलवे रोजाना 500 विशेष ट्रेन चलाने को तैयार है, लेकिन तब कांग्रेस, राजद को मजदूरों की पैदल यात्रा के मार्मिक दृश्य पर राजनीति का मौका कैसे मिलेगा?

उपमुख्यमंत्री ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि सोनिया-राहुल-प्रियंका की कांग्रेस कोरोना काल में सरकार के खिलाफ रोष फैलाकर दुनिया में भारत को बदनाम करने के लिए मजदूरों को पैदल चलने पर मजबूर भी कर रही है और दूसरी ओर बसें भेजने वाले मसीहा की छवि भी बनाना चाहती है। कांग्रेस बताए कि जब यूपी ने 1200, बिहार ने 700 और मध्य प्रदेश ने 240 ट्रेनें चलाने की अनुमति दी, तब कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने कितनी ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है।

Edited By

Ramanjot