मोदी का लालू पर तंज- पत्नी को खड़ाऊं CM बनाकर राजधर्म की मर्यादाएं तोड़ने वाले जेल से दे रहे ज्ञान
punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 07:50 PM (IST)
पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच सियासती बयानबाजी भी जारी है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी को खड़ाऊं मुख्यमंत्री बना कर राजधर्म की मर्यादाएं तोड़ने वाले जेल से ज्ञान दे रहे हैं।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू-राबड़ी राज में नैतिकता को ताक पर रख कर चारा-अलकतरा घोटाले किए गए। सड़क, बिजली, सिंचाई के विकास की उपेक्षा करना और अपहरण उद्योग को संरक्षण देना उनकी महान आर्थिक नीति का आधार था। लालूनानिक्स में कालेधन से रंगभेद नहीं किया जाता था। सामाजिक संतुलन का सूत्र वाक्य था- भूरा बाल साफ करो।
उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि लोकलाज का आदर्श तो तब स्थापित हुआ, जब चारा घोटाला में जेल जाने की नौबत आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को धकिया कर अपनी पत्नी को खड़ाऊं मुख्यमंत्री बनवा दिया। जिन्होंने संविधान, लोकलाज और राजधर्म की मर्यादाएं तोड़ीं, वे जेल से ज्ञान दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!

