मोदी का तंज- जा चुका है बूथ लूट और लालटेन का जमाना, इसलिए बढ़ गई RJD की बैचेनी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 03:13 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब बूथ लूट, जिन्न और लालटेन का जमाना लद चुका है, इसलिए उनकी बेचैनी बढ़ गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब से ईवीएम से मतदान की व्यवस्था हुई, तब से जिन्न निकलना बंद हुआ, इसलिए राजद ईवीएम का विरोध करता है और हारने पर चुनाव आयोग की पारदर्शी प्रक्रिया पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि अब बूथ लूट, जिन्न और लालटेन का जमाना लद चुका है, इसलिए उनकी बेचैनी बढ़ गई है।

सुशील मोदी ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि जब बैलैट पेपर से चुनाव होते थे, तब लालू प्रसाद ने जिन लोगों को पढ़ना-लिखना और रोजगार देने वाला स्किल सीखना छोड़कर केवल लाठी में तेल पिलाने का रास्ता दिखाया था, वे ही हर चुनाव में बूथ लूटते थे। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया जाता था और वे इस तरह हासिल चुनावी जीत को 'लालू का जिन्न' बताते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static