नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आज, सुशील मोदी-तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 12:42 PM (IST)

पटनाः आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। नेता जी की जयंती के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि मातृभूमि की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा में हुआ था। उन्होंने पहले भारतीय सशस्त्र बल की स्थापना की थी जिसका नाम आजाद हिंद फौज रखा गया था। उनके 'तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना और बलवान होती थी। आज भी उनके इस नारे से सभी को प्रेरणा मिलती है।

prachi