PM Modi और नीतीश कुमार के चेहरे की डबल क्रेडिट पर चुनाव लड़ेगा राजग: सुशील मोदी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:53 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि राजग ने बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सीट साझा करने का फार्मूला तय कर लिया है। यह भी तय हो गया कि बिहार में राजग प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के चेहरे की डबल क्रेडिट पर चुनाव लड़ेगा। महागठबंधन में न सीटों का फार्मूला तय हुआ, न यह कि बिहार में वह सजायाफ्ता लालू प्रसाद के नाम पर वोट मांगेगा या लोकसभा में आंख मारने वाले राहुल गांधी के नाम पर? यह चुनाव नीतीश और लालू-राहुल के बीच होगा।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी में सपा-बसपा अपनी 25 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर केवल इसलिए साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं कि वे देश में कमजोर और भ्रष्टाचारी सरकार लाकर भारत के टुकड़े करने वालों की मदद से अपना वजूद बचा सकें। उन्होंने कहा कि इसी मानसिकता की आधा दर्जन पार्टियां बिहार में भी एनडीए का विरोध कर विकास की ट्रेन को पटरी से उतारना चाहती हैं। बिहार के नीतीश विरोधियों में गरीब सवर्णों को 10 फीसद रिजर्वेशन का विरोध करने वाले भी हैं और गरीब के स्कूल उड़ाने वाले नक्सलियों को भाई बताने वाले भी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static