राज्य को पटना मेट्रो की सौगात देकर प्रधानमंत्री ने पूरे किए विकास के वादे: सुशील मोदी

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 11:12 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुक ईस्ट पालिसी के तहत असम से बिहार-झारखंड तक पूर्वी राज्यों के विकास का जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए अकेले बिहार के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के अभूतपूर्व आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

पिछले 55 महीनों में ये घोषणाएं जमीन पर उतरती नजर आईं। बरौनी रिफायनरी के विस्तार और पटना मेट्रो की सौगात सहित 33000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रधानमंत्री ने विकास के वादे पूरे किए। इन योजनाओं से राज्य में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास की दर को दहाई अंकों में पहुंचाया और इसे कायम रखा। बिहार देश में सबसे तेज विकास करने वाला राज्य बना और अब 2019-20 का बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है। प्रति व्यक्ति आय बढ़ी। जिन लोगों ने 15 साल के राज में बिहार को 50 साल पीछे कर दिया था, वे हमारी डबल इंजन की सरकार के काम की आलोचना में थोथी दलीलें दें रहे हैं।

Deepika Rajput