बिहार के शिवहर से मिला डिवाइस लगा संदिग्ध पक्षी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 02:33 PM (IST)

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले से एक संदिग्ध पक्षी बरामद हुआ जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया। पक्षी के डैने में एक हाई रिजॉल्यूशन कैमरा लगा हुआ है। संदिग्ध पक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पक्षी को फिलहाल पुलिस निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर चिकनौटा गांव स्थित बंसबाड़ी में ग्रामीणों ने एक बड़ा-सा बाज पक्षी देखा। पक्षी को देखते ही उसके संदिग्ध होने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है। लोगों ने बताया कि बाज बहुत देर से चुपचाप बैठा था। लोगों को उसके डैने में कुछ अजीब सी चीज दिखी तो जब उक्त बाज को नीचे उतारा गया तो उसके डैने पर कैमरा लगा मिला।

ग्रामीणों ने गश्ती कर रहे जवानों के दल को पक्षी को सौंप दिया है। फिलहाल बाज पक्षी को नगर थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुदामा राय ने बताया कि वन विभाग को संबंधित जानकारी दे दी गई है। वहीं एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static