बिहार की बेटी स्वीटी कुमारी को मिला इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 03:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के लोग देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं। राज्य के नवादा जिले की रग्बी खिलाड़ी स्वीटी कुमारी को इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। स्वीटी यह अवार्ड पाने वाली देश की पहली महिला रग्बी खिलाड़ी हैं।

2019 में स्वीटी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। स्वीटी ने सिंगापुर के खिलाफ टेस्ट मैच में दो टाई से स्कोर कर भारत को जीत दिलाई। फिलिपिंस के खिलाफ मैच में भी उन्हाेंने बेहतर प्रदर्शन किया। स्वीटी को अमेरिकन रग्बी कोच माइक फ्राइडे भी खेल का गुर सिखा चुके हैं।

इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए दुनिया भर से 10 लोगों को नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद पब्लिक पोल के आधार पर स्वीटी का नाम चुना गया। इससे पहले स्वीटी को महाद्वीप की सबसे तेज खिलाड़ी भी घोषित किया जा चुका है।

स्वीटी ने सरकारी स्कूल से ही एथलेटिक्स के तौर पर शुरुआत की थी और बाद में रग्बी खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने स्कूल में 100 मीटर 11.58 सेकंड में पूरा की थी इसके बाद अपनी तेज गति का इस्तेमाल रग्बी खेलने के लिए करना शुरू किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static