मुलाकात से बनी बात, केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में TDP को मिला राजद का साथ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 03:52 PM (IST)

पटना: केंद्र सरकार के खिलाफ तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। जिसके चलते पार्टी के सांसद की एक टीम विपक्षी पार्टियों से आंध्रप्रदेश के समर्थन में मदद मांग रही है। इसी कड़ी में टीडीपी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। 

मुलाकात के बाद बाहर उन्‍होंने बताया कि इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर राजद का समर्थन मांगा गया। टीडीपी सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता का बड़ा नुकसान किया है। उसके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव में बीजेपी विरोधी सभी दलों की एकजुटता जरूरी है। वहीं राजद ने भी टीडीपी को समर्थन देने की घोषणा की है। 

Deepika Rajput