नियोजित शिक्षकों के बाद अब हड़ताल पर हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 12:53 PM (IST)

पटनाः बिहार मेें नियोजित शिक्षकों के बाद हाईस्‍कूल और प्लस टू स्कूलों के शिक्षक भी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। दरअसल दो दिन पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसकी घोषणा की थी।

ये शिक्षक नियोजित शिक्षकों के समर्थन में समान वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न सिंह ने ऐलान करते हुए कहा था कि हड़ताल के दौरान राज्य के सभी 7200 हाई और प्लस 2 स्कूलों में तालाबंद रहेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा ये भी कहा गया था कि अब सरकार को कोई मोहलत नहीं दी जाएगी। वहीं अब राज्य में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन एक चुनौती बन जाएगा।

बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। दूसरी ओर बिहार सरकार ने शिक्षकों की मांग मानने की बजाए कड़ा रूख अपना रखा है। सरकार द्वारा कई शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static