तेजप्रताप ने कंस से की CM की तुलना, पूछा- 2020 में किसका होगा वध? जवाब आया- नीतीश का

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 04:21 PM (IST)

पटनाः अपने अनोखे अंदाज और बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले राजद नेता तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश को लेकर एक भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंस हैं और उनका वध 2020 में होगा।

तेजप्रताप यादव ने वैशाली जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश की तुलना भगवान कृष्ण के मामा कंस से कर दी। इसके साथ ही उन्होंने बांसुरी बजाते हुए कहा कि जिस तरह कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 के चुनाव में इनका भी सफाया होगा। राजद नेता ने मंच से सवाल करते हुए जनता से पूछा कि 2020 में किसका वध होगा? इसके जवाब में वहां मौजूद जनता ने नीतीश कुमार का नाम ले लिया।

वहीं तेजप्रताप ने नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार की वर्तमान स्थिति पर भी हमला बोला है। बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव में होने जा रहे है। इसी के चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static