तेजप्रताप ने फोन कर तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, राबड़ी ने शेयर की दोनों भाइयों की तस्वीर

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 01:13 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। इस पर बड़े भाई तेजप्रताप ने फोन कर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है। माता राबड़ी देवी ने ट्वीट के जरिए दोनों भाइयों की एक तस्वीर शेयर की है।

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि तेज-तेजस्वी जी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास को तथा महिला सुरक्षा को एक नई बुलन्दी देंगे, ऐसी अपेक्षा है! तेजप्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी दायर की। इस पर घरवालों का समर्थन नहीं मिलने के कारण्‍ा नाराज तेज प्रताप कभी काशी तो कभी वृंदावन-मथुरा घूम रहे हैं।

तेजप्रताप और तेजस्वी की गैरमौजूदगी में लालू परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। तेजस्‍वी ने भी कह दिया है कि उन्‍होंने कभी भी भाई तेज प्रताप के बगैर जन्‍मदिन नहीं मनाया है इसलिए आज भी अगर तेज प्रताप नहीं लौटे तो वह जन्‍मदिन नहीं मनाएंगे।

गौरतलब है कि तेजप्रताप ने शादी के पांच महीने बाद ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी पटना के सिविल कोर्ट में दायर की है। इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static