कोरोना से बचाव के लिए तेजप्रताप ने किया हवन-पूजन, कहा- इससे भागती हैं बीमारियां

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 01:49 PM (IST)

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। वहीं तेजप्रताप यादव ने इससे बचाव के लिए अपने घर पर हवन-पूजन किया।

तेेजप्रताप नवरात्र के मौके पर जहां मां दुर्गा की आराधना कर लोगों को स्वस्थ रखने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने आवास पर हवन-पूजन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवरात्र के मौके पर आप माता रानी की आराधना करें, क्योंकि हवन-पूजन से ना सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है बल्कि कोरोना जैसी बीमारियां भी दूर भागती हैं।

तेजप्रताप ने आगे कहा कि जब-जब धरती पर ऐसी त्रासदी या महामारी आई है, ऐसे में हवन-पूजन और माता की आराधना करके ही हम इससे छुटकारा पाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिकाल में जब विज्ञान नहीं था, तब महामारी से लड़ने के लिए साधू-संत कुछ इसी तरह से हवन-पूजन और यज्ञ किया करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static