फिर नजर आया करण-अर्जुन का प्यार, तेजप्रताप ने अपने हाथों से तेजस्वी को खिलाया डोसा

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 05:38 PM (IST)

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप अपने आप को करण-अर्जुन की जोड़ी बताते हैं। हालांकि पिछले दिनों उन दोनों में मन-मुटाव की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन हाल ही में तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' में दोनों भाई एक साथ दिखे। उसके बाद अब एक बार फिर तेजस्वी-तेजप्रताप का प्यार देखने को मिला है।

दरअसल, विधानसभा की कैंटीन में तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों एक साथ डोसा खाते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लालू यादव के दोनों बेटे एक साथ विधानसभा कैंटीन में पहुंचे। यहां दोनों भाइयों ने मसाला डोसा खाने की इच्छा जताई। वहीं जब वेटर मसाला डोसा लेकर आया तो दोनों भाइयों ने फौरन अपने कुर्ते के बाजू ऊपर किए और डोसे का लजीज स्वाद लेने लगे।

इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये रही कि तेजप्रताप ने अपने हाथों से छोटे भाई तेजस्वी को मसाला डोसा का निवाला खिलाया। वहीं मौके पर मौजूद अन्य विधायकों ने भी मसाला डोसा का लुत्फ लिया और दोनों भाइयों के प्यार को देखकर सब खुश दिखाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static