डिप्रेशन का शिकार हुए तेजप्रताप, पिता से मिलने रांची जाते वक्त रास्ते में बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 12:11 PM (IST)

जहानाबादः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार कोे अपने पिता से मिलने के लिए रांची रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद एक होटल में रुककर डॉक्टर द्वारा उनकी सेहत की जांच की गई।

डॉक्टर ने बताया कि डिप्रेशन के चलते तेजप्रताप का ब्लड प्रेशर का स्तर काफी गिर गया था। इसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर ने तेजप्रताप को तनाव न लेने की सलाह दी है। दरअसल तेजप्रताप सोमवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हुए थे। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

तेजप्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी पटना के सिविल कोर्ट में दायर की है जिसके बाद से वह अपने घर नहीं लौटे हैं। रविवार को अचानक वह राजद कार्यालय पहुंचे और उन्होंने राजनीति में सक्रिय होने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह वृंदावन से वरदान लेकर आए हैं और अब बिहार के विरोधियों पर सुदर्शन चक्र चलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static