भगवान शिव का रूप धारण कर देवघर के बाद बांका पहुंचे तेजप्रताप, मंदिर में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 04:55 PM (IST)

बांकाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव गुरुवार को बांका के मधूसदन मंदिर पहुंचे और उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर के राग भोग का भोजन किया। इसके बाद वह मंदार पर्वत की यात्रा को निकल पड़े।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि मधुसूदन मंदिर का विकास किया जाना चाहिए साथ ही राग भोग पाकशाला के सामने मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा स्थापना की जानी चाहिए। इससे पहले तेजप्रताप ने देवघर पहुंचकर बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना की थी। उन्होंने बासुकीनाथ में भी जलाभिषेक किया। वह मंगलवार को पटना से देवघर के लिए शिव रूप धारण कर रवाना हुए थे। उनके इस रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

भाजपा और आरएसएस पर बोला जमकर हमला 
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बिहार और झारखंड में से भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार और पार्टी में मतभेद की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि जो ऐसी बातें कर रहे हैं उनके ही घर में बहुत जल्द फूट पड़ेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static