तेजप्रताप ने नीतीश की मानव श्रृखंला को बताया ढकोसला, कहा- इस नौटंकी को देख रही जनता

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 06:16 PM (IST)

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मानव श्रृखंला को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। तेजप्रताप ने जल जीवन हरियाली के समर्थन में बनी इस मानव श्रृखंला को ढकोसला करार दिया है।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार जब चमकी बुखार और बाढ़ की भयावह त्रासदी से गुजर रहा था तब भाजपा के इस पालतूराम के पास पैसे नहीं थे, अब चुनाव का समय है चेहरा चमकाने के लिए बिहार के गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाकर 15-15 उड़न-तश्तरी से अपने ढकोसले का तस्वीर खिंचवाया। उन्होंने आगे लिखा कि जनता इस नौटंकी को देख रही है।

बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार ने मानव श्रृखंला के बहाने नीतीश सरकार को आड़े हाथों ले लिया है। इससे पहले लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा था कि सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेजलूशन फिल्टर लगाकर फेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फोटोग्राफर बुलाए जा रहे हैं।

prachi