पत्नी ऐश्वर्या के पिता को टिकट देने से नाराज तेजप्रताप, ससुर के खिलाफ निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 03:26 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ सारण से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को राजद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सारण से तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया गया है।

तेजप्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपनी ही पार्टी से खफा चल रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। तेजप्रताप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। सारण से पिछला चुनाव राजद की टिकट पर राबड़ी यादव लड़ी थीं। उन्हें भाजपा के राजीव प्रताप रुडी ने हरा दिया था।

गौरतलब है कि चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे हैं। चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी तेजप्रताप यादव से हुई है। शादी के छह महीने बाद ही तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी थी। यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

prachi