2 सीटों की मांग पर अड़े तेजप्रताप, जहानाबाद लोकसभा सीट से चंद्रप्रकाश के चुनाव लड़ने का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 06:53 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों के ऐलान को लेकर राजद दो फाड़ होती हुई नजर आ रही है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव दो सीटों की मांग पर अड़ गए हैं। वह शिवहर और जहानाबाद सीट की मांग कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

वहीं तेजस्वी यादव जहानाबाद सीट से सुरेंद्र यादव को टिकट दे चुके हैं। तेजप्रताप का कहना है कि चंद्रप्रकाश नामांकन भरने की तैयारी करें। हम भी उनके साथ नामांकन भरने जाएंगे। तेजप्रताप के बयान से राजद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल सुरेंद्र यादव को टिकट देने पर पार्टी के नाराज कार्यकर्ता तेजप्रताप के आवास के बाहर पहुंचे थे।

लोकसभा चुनावों के तहत बिहार महागठबंधन ने 40 लोकसभा सीटों में से 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। राजद ने अपनी 18 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। शिवहर की सीट पर अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान होना है। तेजप्रताप यादव जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर से अंगेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं।

prachi