तेजप्रताप की CM को सलाह- राजनीति बाद में कर लेंगे, अभी मासूमों की जिंदगी बचाना ज्यादा जरूरी

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 11:06 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक 100 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है। कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए।

तेजप्रताप ने आगे लिखा कि मासूम बच्चों की किलकारियां उनके मां-बाप के चीख में बदलते जा रही है। सुशासन बाबू अब भी आप सो रहे हैं? गौरतलब है कि बिहार में चमकी बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मासूम बच्चे लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं।

prachi