मांझी से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, कहा- हम कोई दूत बनकर नहीं, बस चाचा के साथ चाय पीने आए थे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:06 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि हम कोई दूत बनकर नहीं, बस चाचा के साथ चाय पीने आए थे। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि पड़ोसी होने के नाते वह चाचा के साथ केवल चाय पीने आए हैं। साथ ही चाचा जी को अपनी बदलाव यात्रा का निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी को समान समझा जाता है और सभी को एहमियत दी जाती है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल भाजपा को हराना है।

जीतनराम मांझी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। लोकसभा चुनावों के तहत सीटों का बंटवारा भी जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जरूरत पड़ने पर 1 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

prachi