तेज प्रताप यादव ने अपने सुसर को बताया बहुरूपिया, कहा- इस नौटंकीबाज प्रत्याशी को न दें वोट
punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 01:36 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ससुर व सारण से राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय के खिलाफ कड़े तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने लोगों से अपने ससुर को वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि अपना मूल्यवान वोट इस बहुरूपिए, नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें।
तेजप्रताप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सारण की महान जनता से मेरा हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें। यह सीट मेरे पिता आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी की रही है। इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें।
उन्होंने चंद्रिका राय पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है। यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है। अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूं कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें।
इससे पहले भी राजद द्वारा चंद्रिका राय को सारण सीट से प्रत्याशी बनाने का तेजप्रताप यादव ने पुरजोर विरोध किया था। बुधवार को चंद्रिका राय ने उम्मीद जताई थी कि तेजप्रताप यादव और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय की बीच संबंध जल्द ही सुधरेंगे। ससुर के इस दावे का जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि उनका तलाक लेने का फैसला नहीं बदलेगा। वह अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे।