तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं के बहाने तेज प्रताप को दी नसीहत, कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 04:04 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए युवा राजद की बैठक बुलाई। इस दौरान तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं के बहाने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को नसीहत दी।

बैठक के दौरान तेजस्‍वी ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह लोग सावधान हो जाएं जो उनके आगे-पीछे घूमकर चेहरा चमकाने की कोशिश में लगे हैं। साथ ही उन्होने कहा कि जो राजद के प्रति ईमानदार नहीं हैं उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी की भी सिफारिश पर उनके प्रति नरमी नहीं बरतेंगे।

वहीं तेजस्वी ने राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में धोखा किया गया है। उन्‍होंने कहा कि परिवर्तन के लिए जो युवा आगे आएंगे उनको राजद में काम के हिसाब से सम्मान मिलेगा। खास बात यह है कि तेजस्वी के भाषण के दौरान तेज प्रताप भी बंगले में मौजूद थे लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए। वहीं तेजस्‍वी की इस चेतावनी को तेजप्रताप के साथ जोड़ा जा रहा है।

prachi