मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में फैसला आने के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, नीतीश से पूछे ये सवाल

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 06:42 PM (IST)

पटनाः मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में फैसला आने के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार से कई सवाल किए।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार नीतीश कुमार के परम शिष्य ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में दोषी पाया गया। लेकिन वो मूंछ और पेट-तोंद वाले अंकल कहां छुपा दिए गए? फिर तत्कालीन मंत्री मंजू वर्मा को क्यों बर्खास्त किया गया था? बाकी एनजीओ संचालकों का क्या हुआ? नीतीश जी जवाब दें।

बता दें कि मुजफ्फरपुर स्थित बहुचर्चित बालिका गृह कांड में दिल्ली की साकेत अदालत ने सोमवार को स्वयंसेवी संगठन के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को दोषी ठहराया है। इस मामले पर दोषियों की सजा पर 28 जनवरी को बहस होगी।  
 

prachi