तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला- राफेल तो उड़वा नहीं सके, स्टंटमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 11:34 AM (IST)

पटनाः राफेल विमान सौदे का मुद्दा एक बार फिर गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। राफेल मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राफेल डील से जुड़े गोपनीय कागजात रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए। इस पर एक बार फिर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है। चौकीदार की चोरी पकड़ी गई अब थानेदार सजा देगा। राफेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी।


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर, 2018 को फ्रांस से खरीदे जा रहे लड़ाकू विमान राफेल की खरीद को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गईं, जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया कि लड़ाकू विमानों की खरीद से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं, जिसकी जांच जारी है।

prachi