बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 04:44 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एक  ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में ऐसा कुख्यात 'नालंदा मॉडल' स्थापित किया है कि हर स्कूली और विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा, चयन आयोग समेत सभी परीक्षाओं का पेपर लीक करना और कराना शासकीय परंपरा का हिस्सा बना दिया है। बिहार में कुछ दिन पहले ही बीएसएससी की परीक्षा में पेपर लीक होने की खबर आई थी।

तेजस्वी यादव का बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर ट्वीट किए जाने के बाद एक शब्द में गलती की वजह से जदयू ने राजद नेता पर तंज कसा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट में गलती को लेकर ट्वीट किया है कि ''शिक्षा की बात आपसे नहीं हो पाएगी।  विश्वविद्यालय में पढ़े किसी सक्षम व्यक्ति से 'विश्वविद्यालय' और 'विश्वविधालय' में अंतर समझने का प्रयास करें, तब फिर शिक्षा पर कुछ ट्वीट करें। शिक्षा पर बात आपकी सीमा से दूर है।'' साथ ही कहा है कि ''आप दिल्ली, पटना अदालत में सम्पत्ति, बंगला बचाने में लगे रहे।''
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static