तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर मामले में की दूसरे मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 04:42 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामले में किसी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंत्रिपरिषद के एक और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल एक अन्य मंत्री को हटाने की मांग करता हूं, जो मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ घनिष्ठ संबंध रखते हैं। बेहतर होगा कि नीतीश और सुशील मोदी उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दें, नहीं तो हम लोग एक अन्य मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर देंगे। बाकी आप जानते हैं कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राज्य की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर कांड को लेकर उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर जमकर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मेरा और मेरे पति का नाम इस मामले में घसीटा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static