फर्स्ट टाइम वोटर से PM की अपील पर बोले तेजस्वी- युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर चाहते हैं ठगना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:59 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फर्स्ट टाइम वोटर से PM की अपील पर करारा तंज कसा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लास्ट चुनाव के फर्स्ट टाइम वोटर को किस तरह रोजगार के नाम पर ठगा गया था।

इसके अतिरिक्त तेजस्वी यादव ने कहा कि अब उनके घोषणा पत्र में रोजगार नाम की चिड़िया का जिक्र तक भी नहीं। अब युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर ठगना चाहते हैं। ठग कहीं के। साथ हील तेजस्वी ने कहा इन मीठे ठगों से बचना।
PunjabKesari
गौरतलब है कि मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर से सवाल पूछा था कि क्या वे अपना वोट पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों और बालाकोट एयर स्ट्राइक को समर्पित कर सकते हैं? पीएम के इस बयान पर चुनाव आयोग ने नाराजगी भी प्रकट की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static