फर्स्ट टाइम वोटर से PM की अपील पर बोले तेजस्वी- युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर चाहते हैं ठगना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:59 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फर्स्ट टाइम वोटर से PM की अपील पर करारा तंज कसा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लास्ट चुनाव के फर्स्ट टाइम वोटर को किस तरह रोजगार के नाम पर ठगा गया था।

इसके अतिरिक्त तेजस्वी यादव ने कहा कि अब उनके घोषणा पत्र में रोजगार नाम की चिड़िया का जिक्र तक भी नहीं। अब युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर ठगना चाहते हैं। ठग कहीं के। साथ हील तेजस्वी ने कहा इन मीठे ठगों से बचना।

गौरतलब है कि मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर से सवाल पूछा था कि क्या वे अपना वोट पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों और बालाकोट एयर स्ट्राइक को समर्पित कर सकते हैं? पीएम के इस बयान पर चुनाव आयोग ने नाराजगी भी प्रकट की है।
 

prachi